रोज नई लोरी कहा से बनाऊं,
ए निंदिया तू खुद ही समय पर आ जाया कर,
ओर एक प्यारी सी झप्पी हमारी ओर से दे जाया कर,,,, 👩❤️💋👨
अगर वो रूठ जाए तो उनको केसे मनाऊं
ए निंदिया तू खुद ही समय पर आ जाया कर,
ओर एक प्यारी सी झप्पी हमारी ओर से दे जाया कर,,,,
रोज उनकी आंखों की केसे तारीफ करू
ए निंदिया तू खुद ही आ कर उनको सुला कर सपनो मैं तारीफ सुना जाया कर,,
ओर एक प्यारी सी झप्पी हमारी ओर से दे जाया कर,,,,,
सुन कितनी प्यारी है वो मैं क्या बताऊं तुझे,
तू बस बिना सताए उन्हें सुला जाया कर,,,
ओर एक प्यारी सी झप्पी हमारी ओर से दे जाया कर,,,,
निंदिया तू आ जाया कर,
उनको प्यार से सुला जाया कर,
ओर एक प्यारी सी झप्पी हमारी ओर से दे जाया कर ,,,, ♥️