Journey 3 Year, 3 Am Online Chatting,
To 3 Am Mandap Chatting 🧿💕🧿🧿😎👨❤️💋👨👨❤️💋👨👨❤️💋👨👨❤️💋👨
"लोग कहते है कि लड़की की तरफ से प्यार गहरा हो तो बात शादी तक पहुंचती है" माना ये एक सच्चाई है,,
पर मै कहता हु कि एक दूसरे का होने का दृढ़ निश्चय ओर संकल्प अगर सच्चा हो तो बात शादी तक पहुंचती हैं हजारों तूफानों से लड़ कर घर परिवार से झगड़ कर भी वो लोग अपने रिश्ते को बचा लेते हैं ••••••••••
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
" प्रेम विवाह संभव है बस आप जिद्द पर अड़े रहना " 💕🧿👨❤️💋👨
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
3 साल के इस रिश्ते मै ये समझ आया है कि प्यार का वो अहसास होना जरूरी है जो आपको एक दूसरे का बने रहने दे,
हजारों बार अनबन होना सुबह 6 बजे तक लड़ना फिर प्यार से एक दूसरे को मनाना ओर सब सही करना, रिश्ते को बचाने के लिए,,,,,,
ओर फिर एक दिन आया जब हमारे रिश्ते ने एक नया मोड लिया °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
हमारे इश्क की तरक्की हो गई,
जब 15 दिसंबर को हमारी शादी पक्की हो गई 🧿💕💍👨❤️💋👨
#Surbhi💗Harsh 💕🥰🧿💗