चाँद भी हैरानी मैं है दरिया भी परेशानी में है, अक्स किस का चमक रहा है क्या इतनी रौशनी इस पानी में है,,,,,
चांद भी डूब जाए मेरे हसीन यार को देख कर,
कुछ इस कदर का नूर उनकी जवानी मैं है,,,,
चांद परेशान और दरिया हैरान देख, उनकी रवानी को है,
खूबसूरत इतनी की जो देखे वो मचल सा जाए,
कुछ इस कदर चमक उन के रंगो की कहानी मैं है
जो देखे आंख मैं उनके वो डूब ही जाए,,,,
कुछ इस कदर नशा उनके आंखों के पानी मैं है,,,,,, 🤞🧿♥️♥️♥️♥️♥️❤️❤️❤️😇😇😇